रायगढ़

प्राण घातक हमले में घायल पत्रकार सत्यजीत घोष का हाल जानने अस्पताल पहुंचे विधायक उमेश पटेल

प्राण घातक हमले में घायल पत्रकार सत्यजीत घोष का हाल जानने अस्पताल पहुंचे विधायक उमेश पटेल

रायगढ़, पत्रकार सत्यजीत घोष का हाल जाने पहुंचे खरसिया विधायक उमेश पटेल, बीती रात को दो युवकों द्वारा पत्रकार सत्यजीत घोष के ऊपर प्राण घातक हमला किया गया था, हमले के बाद घायल पत्रकार को मरा हुआ समझकर हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए थे, घायल पत्रकार को गंभीर अवस्था में रायगढ़ के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जिनका हाल जानने आज विधायक उमेश पटेल हॉस्पिटल पहुंचे।

जानकारी अनुसार पत्रकार सत्यजीत दिनभर का अपना काम पूरा करने के बाद स्टेशन चौक स्थित अपने घर दो पहिया वाहन से जा रहे थे उसी समय सत्यजीत के ऊपर घात लगाकर बैठे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने अचानक से सत्यजीत घोष को पीछे से लोहे की रोड से सर पर प्राण घातक हमला कर दिया हमला इतना जोरदार था कि सत्यजीत का सर फट गया और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े , हमलावर सत्यजीत को मरा हुआ समझकर उन्हें छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गए, कुछ समय बाद जैसे ही सत्यजीत को होश आया तब उन्होंने देखा कि उनके सर से खून की धार बह रही है, उन्होंने अपने आपको संभाल जैसे तैसे घर पहुंच परिवार के लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद उन्हें बिना समय गवाए तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उनका इलाज जारी है।

आज विधायक उमेश पटेल जिला चिकित्सालय पहुंच सत्यजीत का हाल जाना और इस हमले की कड़ी निंदा कर इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही उन्होंने कहां की जिला कांग्रेस कमेटी भी पत्रकार साथियों के साथ खड़ी रहेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की गवर्नमेंट बनी है तब से प्रदेश में लॉयन ऑर्डर बिगड़ गया है, जिसे बीजेपी गवर्नमेंट को सुधारना चाहिए,

प्रेस क्लब रायगढ़ पत्रकार पर हुए हमले को लेकर आक्रोशित है साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर पत्रकारों द्वारा कल दोपहर 12:00 एसपी ऑफिस पहुंच ज्ञापन सोपा जाएगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ पुलिस तत्काल हरकत में आई और घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसी टीवी कैमरा के फुटेज की जांच की जीसके बाद उन्होंने दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

फिलहाल यह पूरा मामला धीरे-धीरे उग्र होता जा रहा है और पत्रकारों के साथ ही कई राजनीतिक पार्टियां भी इस घटना के निष्पक्ष जांच की मांग कर रही हैं।

12:39