Uncategorized

लकड़ी माफियाओं के ख़िलाफ़ एनजीटी में सुनवाई आज

लकड़ी माफियाओं के ख़िलाफ़ एनजीटी में सुनवाई आज…



मामला टाटी नदी व सरकारी सड़क के किनारे लगे पेड़ को काटने का

डीएम को दाखिल करनी है जवाबी हलफनामा

साहिबगंज।चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा टाटी नदी व सरकारी सड़क किनारे लगे पेड़ों को बिना किसी अनुमति के काटने को लेकर एनजीटी पुर्वी जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या-108/2023 की सुनवाई आज एनजीटी में होगी.सुनवाई पुर्व डीएम को जवाबी हलफनामा दाखिल करना है.विदित हो की एसपी व डीएफओ द्वारा जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया गया है.सुनवाई में भाग लेने के लिए अरशद भी कोलकाता पहुँच गए हैं.आज की सुनवाई पर सभी की नजरें टिक गईं है.

20:02