लैलूंगा

शहर के भीतर से गुजर रहे भारी वाहन, खतरे में जान

शहर के भीतर बेखौफ घुस रहे ट्रकों से लोग परेशान हैं।

शहर के भीतर से गुजर रहे भारी वाहन, खतरे में जान

शहर के भीतर बेखौफ घुस रहे ट्रकों से लोग परेशान हैं।




लैलूंगा/ शहर के भीतर बेखौफ घुस रहे ट्रकों से लोग परेशान हैं। तेज रफ्तार भारी वाहनों के आने-जाने से खतरा और बढ़ गया है। हमेशा दुर्घटना  की आशंका बनी रहती है। वही भारी वाहनों का आवागमन जब से लैलूंगा नगर के भीतर से शुरू हुआ है लोगो की जान की खतरा बढ़ गई है वही कई लोगो की भारी वाहनों की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। शहर के भीतर भारी वाहनों को तेज रफ्तार में दौड़ाया जा रहा है आज रात्रि में लगभग 9 बजे लैलूंगा के राइस मिलर विकास मित्तल की गाड़ी को पीछे लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारी जिसके बाद भारी वाहन भागने लगा था परंतु शहर के अंदर ही वाहन को रोक लिया गया रोकने पर पता चला की वाहन चालक शराब के नशे में था ठोकर इतनी जबरजस्त की वेन्यू कार की पीछे के परखच्चे उड़ गए हालाकि अनहोनी होने से बच गई जिसके बाद अक्रोशित लोगो ने गाड़ियों की आवागमन बंद कर दिया और पुलिस के साथ तहसीलदार एस डी एम को मौके पर आने मजबूर के दिया काफी समय तक सड़क बाधित रही गौरव पथ के दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही अक्रोषित लोगो का मांग था की भारी वाहनों को शहर के अंदर से आना जाना बंद कराए साथ शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों को प्रतिदिन चेकिंग करते हुए कार्यवाही करने की मांग किया गया वही स्कूल टाइम के समय भारी वाहनों को शहर के बाहर रोकने की मांग की है मौके पर एस डीएम के आने के बाद काफी हु हल्ला के बाद कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद अक्रोशित भिड़ ने रास्ता खाली किया एवं कार को ठोकर मारने वाले ट्रक को पुलिस जप्ती बनाकर वाहन चालक के उपर 185 का कार्यवाही की गई है 

जब से भारी वाहनों की आवाजाही  शहर के अंदर होने लगे है जब से कई  लोगों की मौत सड़क दुर्घटना से हुई है। कई बार प्रशासन को आवेदन देकर भारी वाहनों को शहर अंदर प्रवेश बंद कराने निवेदन किया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नही दिया गया वही भारी वाहनों पर कार्रवाई नहीं होने से वाहन चालकों की हौसले बुलंद हो गए हैं इसलिए चालक बेखौफ होकर वाहन दौड़ाते हैं। शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों को रोकने वाला कोई नहीं।

17:41