छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा पहुंचे थे ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा पहुंचे थे ।

जहां किलकिला शिव मंदिर में स्व. दिलीप सिंह जूदेव की पुण्य तिथि के अवसर पर संस्कृति गौरव महासम्मेलन और अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ रायपुर दक्षिण सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, जशपुर और पत्थलगांव विधायक समेत ऑपरेशन घर वापसी के महानायक स्व. दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव समेत भारी संख्या में संत समाज के लोग उपस्थित रहे।
वीओ – पत्थलगांव के किलकिला में ऑपरेशन घर वापसी के महानायक स्व. दिलीप सिंह जूदेव की पुण्य तिथि में संस्कृति गौरव महासम्मेलन और अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे और अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि स्व. दिलीप सिंह जूदेव उनके राजनीतिक गुरु रहे हैं और 25 वर्षों तक उनकी उंगली पकड़कर इन्होंने राजनीति सीखी है। उन्होंने कहा कि आज वे जहां भी हैं वह स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी की ही महिमा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने इस दौरान पत्थलगांव को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए पत्थलगांव को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने साथ ही शहर के तीनों प्रमुख मार्गों को गौरवपथ, पत्थलगांव में मॉडल बस स्टैंड, स्थानीय विश्राम गृह का उन्नयन समेत किलकिला शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण की भी घोषणा की है।
बाइट एंबियंस – विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।
बाइट – विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।