लैलूंगा

श्री श्याम ऑटोमोबाइल में ग्राहक सम्मान समारोह मेगा एक्सचेंज एवं लोन मेला का आयोजन

श्री श्याम ऑटोमोबाइल में ग्राहक सम्मान समारोह मेगा एक्सचेंज एवं लोन मेला का आयोजन


लैलूंगा, विगत 17 वर्षों का शानदार सफर एवं विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में श्री श्याम ऑटोमोबाइल लैलूंगा में तीन दिवसीय का भव्य कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है जिसकी शुरुआत दिनांक 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक भव्य समापन समारोह एवं ग्राहक सम्मान समारोह के साथ संपन्न होगा 8 सितंबर 9 सितंबर 10 सितंबर के लिए बजाज की कोई भी मॉडल बुकिंग करने पर एक जिओ मोबाइल एवं एक चांदी का सिक्का अलग से प्राप्त करें बुकिंग मात्र 1100 रुपए में शुरू पल्सर की सभी मॉडलों पर 2100 रु की नगद छूट यह स्कीम फाइनेंस पर ही लागू रहेगा इस कार्यक्रम में आकर न्यू बजाज की बाइक लेने पर निश्चित 5000रु की महाराजा गिफ्ट 5 साल की वारंटी पर 5 साल का इंश्योरेंस 15 लाख का दुर्घटना बीमा 5 फ्री सर्विसिंग एवं रोडसाइड असिस्टेंट प्राप्त करें लगभग बचत 10 हजार 999 रु हमारे रेगुलर बजाज कस्टमर एवं मैकेनिकों को वीआइपी गिफ्ट एव अवॉर्ड बजाज कंपनी के ऑफिसर द्वारा स्टेज में बुलाकर सम्मान कर गिफ्ट प्रदान किया जाएगा 9हजार 999 रुपए देकर बजाज की चमचमाती बाइक ले जाने का अवसर प्राप्त करें बजाज फाइनेंस द्वारा न्यूनतम दर पर ब्याज दर फाइनेंस की सुविधा एवं शोरूम पर किस्त की राशि नगद जमा करने की सुविधा प्राप्त करें पुरानी एचएफ डीलक्स, होंडा शाइन ,पैशन प्रो ,सुपर स्प्लेंडर ,टी वी एस रिडॉन टीवीएस रीडर के एक्सचेंज पर 3000 रु का एक्सचेंज बोनस 2018 के बाद के मॉडल पर लागू पुरानी बजाज प्लैटिना 100 ps पल्सर 125 Ms के एक्सचेंज पर 5000 रु का एक्सचेंज बोनस 2018 के बाद के मॉडल पर लागू न्यूनतम डाउन पेमेंट पर बजाज की बाइक ले जाने का सुनहरा मौका यह स्पेशल स्कीम सिर्फ 8 सितंबर 9 सितंबर 10 सितंबर 2024 को ही लागू रहेगा हमारे ग्राहक बंधुओ से निवेदन है इस इस स्कीम का फायदा ज्यादा से ज्यादा उठाएं और इस भव्य समारोह में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं श्री श्याम ऑटोमोबाइल की ओर से आप सभी से विनम्र अनुरोध है

23:01