जशपुर

Breking jashpur:-जशपुर में राशन वितरण व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन की शख्ती,पत्थलगांव जनपद सीईओ ने ली राशन संचालकों की बैठक,दिये कड़े निर्देश..!

Breking jashpur:-जशपुर में राशन वितरण व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन की शख्ती,पत्थलगांव जनपद सीईओ ने ली राशन संचालकों की बैठक,दिये कड़े निर्देश..!

जशपुरनगर:-पत्थलगांव विकासखंड के राशन दुकान संचालकों एवं विक्रेताओं की पीडीएस से संबंधित आवश्यक बैठक जनपद सीईओ की अध्यक्षता एवं खाद्य निरीक्षक की उपस्थिति में सभागार गृह में ली गई।

बैठक में जिन दुकानों में खाद्यान्न की कटौती हुई हैं।उन्हें अतिरिक्त खाद्यान्न मांग हेतु आज शाम तक आवेदन प्रस्तुत करने व समय पर शत प्रतिशत हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करने, प्रत्येक माह के 5 तारीख तक डीडी जमा करने व प्रतिदिन दुकान खोलने और बारदाना प्रत्येक माह जमा करने के साथ साथ शत प्रतिशत वितरण, और ई-केवाईसी का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने के कड़े निर्देश दिए गए है।इसके साथ ही नहीं होने वाले सदस्यों के कारण बताने के लिए निर्देशित किया गया।

17:45