लैलूंगा

धूम धाम से मनाई जाएगी अग्रसेन जयंती

धूम धाम से मनाई जाएगी अग्रसेन जयंती

लैलूंगा । देश भर में अग्रवाल समाज द्वार अपने कुलगुरु श्री श्री 1008 श्री अग्रसेन जी महाराज की जन्म जयंती बड़े धूम धाम से मनाया जाता है इसी तारतम्य में अग्रवाल समाज लैलूंगा द्वारां भी अग्रसेन जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रसेन समिति के मीडिया प्रभारी कनिष्क मित्तल ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी लैलूंगा में अग्रसेन जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जाएगी जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन 7 दिनों तक किया जायेगा , जिसमें समाज के बच्चे , महिलाएं , पुरुष सभी वर्ग के लोग के लिए खेल होंगे जिसकी शुरुवात 25 अगस्त को समाज की 70 से अधिक वर्ष के महिलाओं के सम्मान के साथ होगा । तथा 26 अगस्त से लूडो , रंगोली , कैरम , आरती थाल सजाओ जैसी अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जो 02 सितंबर तक चलेगा , जिसके पश्चात 03 सितंबर को महाराज अग्रसेन जयंती के दिन नगर के विशाल व भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें महाराज अग्रसेन की शानदार झांकी निकाली जाएगी । जो पूरे नगर में भ्रमण करेगी , जिसकी शुरुआत लच्छीराम धर्मशाला से होगी और समापन अग्रसेन चौक में होगा । यात्रा धर्मशाला से शुरू हो कर हॉस्पिटल चौक , वहां से वापस अग्रसेन चौक होते हुए बैरियर चौक , बैरियर चौक से अटल चौक होते हुए पुनः अग्रसेन चौक आएगी जहां महाराज अग्रसेन के प्रतिमा पर पूजन कर भव्य आरती की जायेगी । तथा अगले दिन 04 सितंबर को भव्य कार्यक्रम जिसमें फैंसी ड्रेस , डांस , हाऊजी जैसे कार्यक्रम होंगे तथा अंतिम में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जायेगा ।

07:58