गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर डी .ए. व्ही .प्रबंधन समिति के आदेशानुसार रन फारडी.ए.व्ही. कार्यक्रम का आयोजन

गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर डी .ए. व्ही .प्रबंधन समिति के आदेशानुसार रन फारडी.ए.व्ही. कार्यक्रम का आयोजन



डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुंजारा लैलूंगा द्वारा दो किलोमीटर मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरुआत कुंजारा कॉलेज से की गई एवं विद्यालय के मेन गेट में दौड समापन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर प्रियुश प्रधान कक्षा (11वी) द्वितीय स्थान प्रौमिश तिर्की कक्षा (10वी) एवं तृतीय स्थान शिवांश अवस्थी कक्षा (5वी) ने प्राप्त किया कार्यक्रम के गाईडर शिक्षक सूरज कन्नौजिया रहे तथा इस कार्यक्रम में सभी शिक्षको ने अपनी अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्चना चौधरी, किरण महंत हरेन्द्र मनहर,
सुनीधी मिश्रा किसान, सूरज. एस. के. सावित्री नायक, राजेश भोय सुनीता गुप्ता, बबिता पटेल ,सीमा किसान, ऋतु प्रिया प्रतीक पटनायक भुनेश्वर सारथी, गौरव बेहरा भुनेश्वरी चौहान, नेहरू दुवान एवं नितिन बंद साव के करकमलों
द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया। एवम इस कार्यक्रम में स्कूल के नॉन टीचिंग स्टाफ जिसमें संजय यादव कृष्णा भगत हर्ष पटनायक एवम शिल्पी यादव की अहम भूमिका रही।