नगर पंचायत लैलूंगा में फैली अव्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए कांग्रेस के नेताओ ने sdm लैलूंगा कों सौपे ज्ञापन
नगर पंचायत लैलूंगा में फैली अव्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए कांग्रेस के नेताओ ने sdm लैलूंगा कों सौपे ज्ञापन
लैलूंगा/ नगर पंचायत क्षेत्र लैलूंगा में जनता के मूल-भूत आवश्यकताओं को लेकर भारी अव्यवस्था है। नगर में साफ-सफाई न होने की वजह से जगह-जगह कूड़ा-कचरों के ढेर लग गये हैं। रात में मुख्य मार्ग, चौक, चौराहों, गली मुहल्लों की स्ट्रीट लाईट नहीं जल रहे हैं। लोगों का अंधेरे में ही रहने हेतु मजबुर होना पड़ रहा है। पेयजल के तमाम संसाधन बोर, बोरिंग बिगड़े पड़े है लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जनता की नगर पंचायत से संबंधित छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पा रही है नगर पंचायत से संबंधित कोई भी काम नहीं हो रहे हैं। जिससे लोगो को लैलूंगा रहवाशी को काफी कठनाइयों की सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर नगर के रहवशी और कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष ओमसागर पटेल,विधायक प्रतिनिधि ठंड़ा राम बेहरा, अध्यक्ष ओबीसी प्रोकॉस्ट, बाबूलाल बंजारे, वार्ड पार्षद उपाध्यक्ष नगर पंचायत रविन्द्र पाल धुर्व , पार्षद प्रेम गुप्ता, संकर यादव ,दिलबन्धु पटेल, बटु पटेल, बुतरू मुंडा, धर्मेंद बानी, वीरेंद्र साह, सरपंच धर्म बरत वरवा , युवा अध्यक्ष आलोक गोयल, आकृति सारथी, सोनू खान , विक्की बैसणाव, अपरांश सिन्हा सहित काँग्रेस युवा कार्यकर्ता की उपस्थिति में लैलूंगा sdm अक्चा गुप्ता को ज्ञापन सौंप । विधायक प्रतिनिधि ठंडा राम बेहरा ने बताया कि अगर
इन तमाम आवश्यकताओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए जनहित में तत्काल सुधार करने की कृपा करें। अन्यथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा द्वारा आगामी 28 12.2024 को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव व ताला बंदी किया जावेगा।