सुकदेव सिदार ने क्षेत्र क्रमांक 14 से जिला पंचायत सदस्य हेतु पूर्वी छेत्र से ठोंकी अपनी प्रबल दावेदारी….

- सुकदेव सिदार ने क्षेत्र क्रमांक 14 से जिला पंचायत सदस्य हेतु पूर्वी छेत्र से ठोंकी अपनी प्रबल दावेदारी….
लैलूंगा। पंचायत चुनाव के सरगर्मी के बीच सुकदेव सिदार की प्रबल दावेदारी सामने आई है। इस शख्स का नाम है सुकदेव सिदार। बीजेपी के कार्यक्रमों में सदैव पाये जाने वाले पिछले 20 वर्षों से बीजेपी की राजनीति में सक्रिय है। पूर्व में दो बार ग्राम पंचायत रुडुकेला के सरपंच रह चुके है।गाँव के लोगो को सेवा करते आये । उसके बाद उन्होंने अपनी बीडीसी का चुनाव लड़े जहां पर भारी बहुमत के साथ चुनाव जीते।तब से लेकर वर्तमान में स्थानीय बीडीसी समस्याओं को लेकर हमेशा जन जागरूकता का काम किया है। उसके कार्य को देख के लैलूंगा ब्लाक के मंडी
अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे है।

अपनी दावेदारी करने वाले दावेदार वोटरों को लुभाने की कवायत में लगे हुए हैंअपनी उम्मीदवारी को लेकर जोड़-तोड़ करते नजर आ रहे हैं सत्ता भारतीय जनता पार्टी की है तो स्वाभाविक सी बात है कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों की दावेदारी ज्यादा है ।आज मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सुखदेव सिदार ने भी क्षेत्र क्रमांक 14 से जिला पंचायत सदस्य बनकर क्षेत्र वासियों की सेवा करने की इच्छा जाहिर की और कहा कि मैं लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूं और क्षेत्र की जनता से मुझे अपार स्नेह और आशीर्वाद मिलता आया है
और जनता भी मुझे भरपूर समर्थन दे रही है मैं बृहद रूप से क्षेत्र के लिए काम करना चाहता हूं