लैलूंगा

कुकिंग प्रतियोगिता आयोजन

कुकिंग प्रतियोगिता आयोजन

जिला कार्यालय के निर्देश पर विकास खण्ड स्तरीय प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना (माध्यान योजना) के रसोईया ओं के कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24.1.25 को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झगरपुर लैलूंगा में आयोजित किया गया। जिसमें बारह संकुल के रसोईया शामिल रहे जिन्होंने 10 बच्चों के कुकिंग कास्ट की राशि का उपयोग कर स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन तैयार किया।


निर्णायक दल द्वारा सभी व्यंजनों को टेस्ट कर उनके ड्रेस, साफ सफाई, पौष्टिकता, बनने में लगा समय, आदि आंकलन कर अंक प्रदान किया गया। उक्त प्रतियोगिता में भकुर्रा संकुल के प्रतिभागी ममता स्व सहायता समूह के लक्ष्मी सिदार व शांति सिदार ने प्रथम स्थान, द्वितीय झगरपुर संकुल के अन्नपूर्णा समुह के राजेश्वरी व दिलेश्वरी ने, तृतीय स्थान लमडांड संकुल के विष्णु देवी स्व सहायता समूह से रिजराम यादव संतोष यादव ने प्राप्त किया। इन्हें क्रमश: 3000, 2000 व 1000 रूपए पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया तथा समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना सांत्वना पुरस्कार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस आर सिदार जी द्वारा प्रदान किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी श्री अरविन्द राजपूत , संकुल प्राचार्य श्री डी एस सिदार, सीएसी श्री परमानन्द बंजारे, श्री मालिक चंद भारद्वाज अधीक्षिका क्रुस छाया मिंज, विद्यालय की शिक्षिकाएं मेरी संगीता कुजूर, अनिता कुजूर, धनमती पटेल, वृन्दावती, अनिता, तेजेश्वरी, मित्तल भगत, अनुप पंडा, रणजीत सिंह पैंकरा, संतोषी पैंकरा, व समस्त शिक्षक हाई स्कूल व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झगरपुर योगदान रहा ।

16:36