लैलूंगा

निर्दलीय चुनावी मैदान में कृष्णा जायसवाल: लैलूँगा वार्ड 14 में बढ़ी सियासी गर्मी

निर्दलीय चुनावी मैदान में कृष्णा जायसवाल: लैलूँगा वार्ड 14 में बढ़ी सियासी गर्मी

लैलूंगा।लैलूँगा के वार्ड क्रमांक 14 में इस बार चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस के पूर्व पार्षद और वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा जायसवाल ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जायसवाल, जो पिछले 20 वर्षों से दैनिक भास्कर के दबंग पत्रकार के रूप में कार्यरत रहे हैं, जनता के बीच काफी लोकप्रिय माने जाते हैं।

कृष्णा जायसवाल दो बार पार्षद रह चुके हैं पहली बार वार्ड क्रमांक 14 से निर्दलीय और पिछला चुनाव दूसरी बार वार्ड क्रमांक 7 से कांग्रेस से चुनाव जीते थे वार्ड में उनका मजबूत जनाधार है। हालांकि, इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया। क्षेत्र की जनता के बीच उनकी सक्रियता और पार्षद के रूप में किए गए विकास कार्यों के चलते उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। जायसवाल के निर्दलीय उम्मीदवार होने से दोनो ही पार्टी को खुद के उम्मीदवार की हार नजर आते दिख रही है

वार्ड में चुनावी माहौल गर्म हो चुका है, और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जायसवाल की मौजूदगी कांग्रेस और अन्य दलों के लिए चुनौती बन सकती है। उनके समर्थकों का मानना है कि उनकी ईमानदार छवि और जनता के लिए किए गए कार्य उन्हें फिर से विजयी बना सकते हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वार्ड 14 की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और क्या कृष्णा जायसवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार जीत दर्ज कर नया इतिहास रच पाएंगे।

21:12