ग्राम पंचायत रूडुकेला के नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने ली शपथ, भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत और जिला पंचायत सदस्य दीपक सिदार रहे मौजूद

ग्राम पंचायत रूडुकेला के नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने ली शपथ, भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत और जिला पंचायत सदस्य दीपक सिदार रहे मौजूद



लैलूंगा।ग्राम पंचायत रूडुकेला में नव निर्वाचित सरपंच रामधन पैंकरा और पंचों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 दीपक सिदार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
शपथ ग्रहण समारोह में पंच सरस्वती भगत, शीतल चौहान, सुमित्रा बाई पैंकरा, रामदुलारी सिदार, कुसुमलता प्रधान, मालती सिदार, बिजय प्रकाश चौहान, जतीराम भगत, लक्ष्मी यादव, सावित्री बाई सिदार, खगेश्वर गुप्ता, देवानन्द यादव और द्रोणाचार्य सिदार ने विधिवत शपथ ली।
इस अवसर पर रवि भगत ने नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है।
जिला पंचायत सदस्य दीपक सिदार ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने गांव को आदर्श ग्राम बनाने में सहयोग करें।
समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।