ग्राम पंचायत बसंतपुर में 17 लाख रुपये का फर्जी आहरण: सचिव, सरपंच और फर्म पर गंभीर आरोप

ग्राम पंचायत बसंतपुर में 17 लाख रुपये का फर्जी आहरण: सचिव, सरपंच और फर्म पर गंभीर आरोप

लैलूँगा: लैलूँगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बसंतपुर में 17 लाख रुपये के फर्जी आहरण का मामला उजागर हुआ है, जिसमें पंचायत सचिव नीलांबर चौहान, कथित फर्म चाहत अग्रवाल और जनपद ऑपरेटर की संदिग्ध भूमिका सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, यह राशि हाल ही में निर्वाचित सरपंच बनने के बाद बिना किसी ग्रामसभा बैठक और प्रस्ताव के आहरित कर ली गई। ग्रामीणों का आरोप है कि इस फर्जीवाड़े में सरपंच पिल्लाल सिदार, सचिव और कथित फर्म चाहत अग्रवाल की मिलीभगत से हड़ताल अवधि के दौरान गुपचुप तरीके से यह बड़ी राशि निकाल ली गई।
ग्रामवासियों का सवाल है कि बिना किसी आधिकारिक बैठक और प्रस्ताव के इतने बड़े पैमाने पर राशि का आहरण कैसे संभव हुआ। इस घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश है, जिन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
इस मामले में जनपद ऑपरेटर की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि ऐसी वित्तीय अनियमितताओं में उसकी जानकारी होना स्वाभाविक है। ग्रामीणों ने नव-निर्वाचित जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को इस मामले से अवगत कराते हुए जांच की मांग की है।
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जनपद सीईओ , जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो इस तरह की फर्जी फर्मों के माध्यम से अन्य पंचायतों में भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता है।