रायगढ़

सुशासन तिहार 2025-मांग, शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर समाधान पेटी तक पहुंच रहे जनसामान्य

सुशासन तिहार 2025-मांग, शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर समाधान पेटी तक पहुंच रहे जनसामान्य

शासन के सुशासन तिहार की पहल को लोगों ने सराहा

11 अप्रैल तक जनसामान्य से लिए जायेेंगे आवेदन

रायगढ़, 9 अप्रैल 2025/ सुशासन तिहार 2025 के तहत आवेदन लेने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आज रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के जन सामान्य आवेदन प्राप्त करने लगाए शिविर के समाधान पेटी तक पहुंचे एवं अपनी मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन किया। आज दूसरे दिन कुल 300 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें मांग के 288 एवं शिकायत के 10 आवेदन शामिल थे। जनसामान्य ने शासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि लोग अपनी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन आसानी से कर पा रहे है।
मकान टैक्स जमा करने निगम कार्यालय पहुंचे बोईरदादर निवासी श्री जीपी मिश्रा ने कहा कि सुशासन तिहार शासन की अच्छी पहल है। उन्होंने टैक्स जमा करने पश्चात निगम में लगे शिविर स्थल पहुंचकर समाधान पेटी में नाली निर्माण से संबंधित आवेदन किया। इसी इसी प्रकार बोईरदादर विनोबा नगर निवासी श्री रमाकांत यादव सुशासन तिहार में राशन कार्ड बनवाने संबंधी आवेदन करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि यहां आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सरल है। अमलीभौंना निवासी श्रीमती रत्ना बाई सिदार एवं ट्रांसपोर्ट नगर निवासी श्रीमती हीना दास आवास की मांग को लेकर आवेदन करने सुशासन तिहार में पहुंची थी। उन्होंने कहा कि यहां आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत अच्छी है। सभी आवेदकों ने खुशी जाहिर करते हुए सुशासन तिहार के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किए।
सुशासन तिहार में आवेदन लेने रायगढ़ नगरीय क्षेत्र में लगे 9 स्थानों पर शिविर
सुशासन तिहार के तहत रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्डों के लिए नागरिकों से आवेदन प्राप्त करने नगर निगम कार्यालय सहित 09 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां संबंधित वार्ड के नागरिक मांग, शिकायत एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन कर सकते हैं। शिविर के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो आवेदन प्राप्त करने के साथ ही संबंधित विभाग को आवेदनों के निराकरण के लिए प्रेषित करेंगे।
प्रथम चरण में 11 अप्रैल तक लिए जायेेंगे आवेदन
सुशासन तिहार के तहत प्रथम चरण में 11 अप्रैल तक आवेदन लिया जाएगा। इसमें कार्यालय नगर निगम में 1 से 48 वार्डों के जनसामान्य से आवेदन लिया जा रहा है। इसी तरह राजीव नगर सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 39 एवं 40, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मंगल भवन में वार्ड क्रमांक 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13 एवं 20, गौशालापारा सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 5, 14, 15, 16, 17, 18, 19 एवं 46, रायगढ़ स्टेडियम में वार्ड क्रमांक 21, 22, 23, 24, 47 एवं 48, निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 28 एवं 29, कबीर चौक मंगल भवन में वार्ड क्रमांक 30, 31, 32, 33, 34, 35 एवं 41, सोनुमुड़ा, सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 36, 37, 38 एवं 42, आशा द होप पतरापाली सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 43, 44, 45 के नागरिक आवेदन कर सकते हैं।

05:02